भाजपा दुद्धी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी तालाब के किनारे की साफ–सफाई।

- BJP Duddhi Mandal workers cleaned the banks of Shivaji Talab.
दुद्धी– सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में (14 से 20 सितंबर सेवा सप्ताह),कार्यक्रम के तहत दुद्धी के शिवाजी तालाब पर घाटों की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया और प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ ली।
इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री दिनेश अग्रहरी व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर एक हफ्ते तक लगातार “सेवा सप्ताह” का कार्यक्रम पूरे जिले में सेक्टर/बूथ स्तर पर मनाया जा रहा है, जिसमे रक्तदान,स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत,हॉस्पिटलों में फल दूध का वितरण,ट्राई साइकिल का वितरण, जरूरतमंदों में चश्मों का वितरण किया जाना है।”
सभी भाजपा कार्यकर्ता उसी क्रम में शिवाजी तालाब पे स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा सप्ताह मना रहे है। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह,नामित सभासद दिलीप पांडे,दीपक गुप्ता,मण्डल उपाध्यक्ष सूरज देव प्रसाद,राहुल अग्रहरी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,मण्डल महामंत्री प्रेम नारायण मोनू सिंह, मनीष जायसवाल,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी,मण्डल मंत्री गोरखनाथ अग्रहरी,आईटी संयोजक भोलू जायसवाल,आईटी सह संयोजक कौशलेंद्र प्रताप सिंह,प्रदीप गुप्ता,महेंद्र सिंह,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।