gtag('config', 'UA-178504858-1'); जाबर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जाबर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी: मंगलवार को तहसील मुख्यालय से सटे ग्राम जाबर में 14 फरवरी एक नई पहल मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान अजय प्रसाद सहित तमाम ग्रामीणों ने भाग लिया।
बच्चों ने अपने माता पिता को चन्दन तिलक लगा कर फूलों की माला पहनाया। अक्षत चढ़ाया और मंत्रोच्चार के साथ आरती किया। दण्डवत प्रणाम करके शुभ आशिर्वाद लिया। जैसे गणेश जी ने शिव पार्वती जी की प्रदक्षिणा की वैसे ही बच्चों ने माता पिता की प्रदक्षिणा की। माता पिता ने भी बच्चों की गलतियों को भुला कर उन्हें खूब आशीष दिया।

गांव में इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले वर्ष से संत आसाराम बापू आश्रम व योग वेदांत समिति के सौजन्य से शुरू हुआ है।समिति प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आशाराम बापू जी की समिति पिछले 15 वर्ष से यह कार्यक्रम देश विदेश में करा रही है। अब तो गांव गांव में इसका शंखनाद हो गया है।

देश विदेश में यह कार्यक्रम 14 फरवरी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता । बापूजी ने यह दिवस देकर लुप्त हो रही भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित किया है।
बापूजी कहते हैं कि प्रेम को पवित्र होता है
सच्चा प्रेम दिवस माता पिता की पूजा करके मानना चाहिए। पश्चिमी सभ्यता की नकल करके वैलेंटाइन डे मनाने से बचना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रधान अजय प्रसाद उर्फ डोमन, जमुना प्रसाद ,शुकन्तला देवी ,शैलेन्द्र गुप्ता , कान्ता प्रसाद ,आदि उपस्थित रहे। सभी लोगो ने प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का संकल्प लिया। पूरे गांव में इस कार्यक्रम की जोरदार चर्चा ही रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close