मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम कथा का भव्य कलश यात्रा ग्राम मल्देवा में 2 मार्च को।

- 👉 दिनांक 2 मार्च प्रातः 8:00 कलश यात्रा में सम्मिलित होने की आयोजन समिति ने की अपील।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्देवा में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम कथा का आयोजन के मद्देनजर दिनांक 2 मार्च 2021 को प्रातः 8:00 बजे कलश यात्रा सनातन संस्कृति के संवाहक श्री वृंदावन धाम से पधारे पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज जी के सानिध्य में जन जागरण कर कल प्रारंभ होगा।
रामायण के पूर्ण कथा का भगवान श्री राम कथा का श्रवण भक्तगण करें और अपना मन वचन कर्म की अंतः करण से शुद्धि कर राष्ट्र के चरित्र निर्माण का शंखनाद करें। सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कथा का अमृत रसपान वृंदावन के पावन धरती से पधारे देव तुल्य पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज जी के मुखारबिंदु से अमृत रस की धार का अविरल प्रवाह 7 दिनों तक अर्थात तथा विश्राम 8 मार्च 2021को होना सुनिश्चित है।
पूर्णाहुति दिनांक 9 मार्च 2021 को किया जाना तय है, आप सभी ग्राम वासी नगर वासी क्षेत्र वासी स्वर्णिम काल की इस 21वीं सदी की बेला में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम कथा के श्रवण में हिस्सेदार बन पुण्य के भागी बनने की अपील आयोजन समिति ने किया है l