हादसा-: तेलगुड़वा निवासी 3 लोगों की कार दुर्घटना में मौत, 2 घायल।

डाला- सोनभद्र- अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला।चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर स्थित गहरी पुलिया में कार के अनियंत्रित होकर गिरने से कार सवार पांच लोगो में तीन की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये है।घटना में शामिल सभी तेलगुड़वा के रहने वाले हैं, घटना से तेलगुड़वा में मातम पसर गया है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ही कार पर सवार होकर पांच लोग कोटा ग्राम पंचायत के तेलगुड़वा से डाला की तरफ जा रहे थे।तेलगुड़वा चौक से लगभग दो किमी आगे 20 फीट गहरी पुलिया है, कार जैसे ही पुलिया के पास पहुंची थी कि वह अनियंत्रित होकर पुलिया की गहरी खाई में जा गिरी।कार के पलटने की जानकारी आसपास के लोगो को होते ही कोहराम मच गया।परिजन भी मौके पर पहुंच गये और कार में फंसे सभी लोगो को आनन फानन में बाहर निकाल कर चिकित्सालय भेजवाया।कार सवार सभी घायलो को डाला स्थित स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया।जहां तीन की गंभीर स्थिति को देख चोपन सीएचसी भेजा गया।जहां चिकित्सको ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।जबकि दोनो घायलो का उपचार डाला स्थित निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
मृतको में अश्वनी कुमार (25) पुत्र पप्पू पासवान,बसंत कुमार(24) पुत्र सतेन्द्र पासवान व प्रियांशु (21) पुत्र मोहनलाल व घायलो में संजीव उर्फ पिंकू पासवान(25) पुत्र मनोज पासवान व मिट्ठू (26) पुत्र स्व.राजू शामिल हैं।
सभी घायल व मृतक एक ही टोला तेलगुड़वा के रहने वाले थे।घटना इतनी दर्दनाक थी की सभी लोगो के आंखों से आँसू बह रहा था।