मुख्य समाचार
अलियाटोला गांव में मनाई गई जिंदा होली, चली आ रही पुरानी परम्परा।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
म्योरपुर विकासखण्ड के कुदरी ग्राम सभा के अलियाटोला में होली का त्योहार समय से पूर्व ही मनाया गया। इस दौरान सभी गांव वासी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए।
बताया जाता है कि इस गांव में जिंदा होली मनाने की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। गांव के लोगो मे उत्साह देखा गया।