सरकार की बड़ी पहल – 80 करोड़ देशवासियों को ” गरीब कल्याण योजना ” के तहत दीपावली तक मुफ्त अनाज।

- 👉लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने कहा संजीवनी का काम आपदा में गरीबों को विश्व योग दिवस से नवंबर माह तक अतिरिक्त खाद्यान्न वितरण बहुत बड़ा कदम।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र भारत सरकार की पहल पर अब 80 करोड़ देशवासियों को दीपावली तक मिलेगा अब मुफ्त राशन, ” गरीब कल्याण योजना ” अंतर्गत माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ( भारत सरकार ) ने वैश्विक महामारी करोना में अपनी रोजी रोटी के संकट से हताश और निराश देशवासियों को संकट की घड़ी में मिल रहे मुफ्त अनाज को बढ़ाकर जून माह से नवंबर माह तक करने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा तंगहाली की मार झेल रहे लोगों को संबल प्रदान मुफ्त राशन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदारों द्वारा प्रदान कराई जाएगी, खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर भारत ने ” जान है तो जहान है ” और सबका साथ सबका विकास के विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए देश के सभी जाति धर्म पंथ मजहब के लोगों को संकट की घड़ी में सहारा बनकर सरकार ने ” विश्व योग दिवस 21 मई से ” गरीबों के बीच अतिरिक्त खाद्यान्न का वितरण देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की पहल पर मिलेगा गरीबों को मुफ्त अनाज l

सरकार की पहल का ” लोकप्रिय आदिवासी नेता दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिराम चेरो ने भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जीके पहल का मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि दूरदर्शी विचारधारा के धनी प्रधानमंत्री जी के पहल से शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ों और गरीब तबके के लोगों को जीवन प्रदान करने में सहायक अब जून माह से बढ़ाकर नवंबर 2021 तक का अतिरिक्त खाद्यान्न वितरण आपदा की मार झेल रहे गरीबों को संजीवनी प्रदान करेगी l” दुद्धी सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट व कैलाश नाथ गुप्त एडवोकेट दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा भी सरकार के इस बड़े पहल का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है l