घर बैठ बिजली का बिल बना रहे रीडर, उपभोक्ताओं में नाराजगी

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी । विकास खण्ड बभनी उपकेन्द्र में तैनात रीडरों की मनमानी पर अधिकारी भी नकेल नही कस पा रहे है। रीडर घर बैठ रीडिंग निकाल रहे है। जिस कारण उपभोक्ताओं को अधिक बिजली का बिल भरना पड रहा है। भाजयुमों बभनी मण्डल अध्यक्ष सुधीर पान्डेय ने बताया कि विद्युत विभाग के रिडरों की शिकायत क्षेत्रीय भ्रमण मे मिली है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से किया जाएगा। श्री पान्डेय ने बताया कि बभनी के क्षेत्र के बैना, तेन्दुअल, अहिरबुढवा, जोवेदह, छिपिया, सागोबांध के ग्रामीणों ने बताया कि रीडर छ महिनो तक बिल नही निकालते मजबुरी मे बिल जमा करने के लिए मीटर का वीडियो बनाकर सब स्टेशन जाना पड़ता है। विभाग के लोगो से शिकायत किया लेकिन आज तक कार्यवाही नही हुई। वही ग्रामीण चन्द्रशेखर पान्डेय, मोहन, पंकज, उमेश चन्द्र सहित अन्य ग्रामीणों ने भी रीडरों पर मनमानी का आरोप लगाया है।