मुख्य समाचार
दो बच्चों के साथ कुएं में कुदी महिला, दोनों बच्चों की मौत

वेदव्यास सिंह मौर्य -सोनप्रभात
सोनभद्र-रायपुर थाना क्षेत्र के झरना अमकोन गांव में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद पड़ी जिसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई।बतादें कि सुरसती पत्नी बिग्गन प्रजापति विकलांग के साथ मानसिक रूप से कमजोर है। आज सुबह लगभग सात बजे घर से नाराज़ होकर अंजली ७ वर्ष तथा आशिष ५ वर्ष को लेकर घर से कुछ दूरी पर एक कुएं में कूद पड़ी । गांव के कुछ लोग देखकर दौड़ पड़े। कुएं से निकाला गया तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। महिला बच गई है लेकिन वह भी बदहवास है। रायपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई कर रही है।