सोनभद्र -: दो हाथी के दांत के साथ पिता पुत्र सहित तीन तस्कर गिरफ्तार।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र । वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने हाथी के दो दांत के साथ पिता पुत्र सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग व पुलिस को मुखबिर के जरिए सुचना मिली कि दो हाथी के दांत को लेकर तीन तस्कर वाराणसी बाइक से बेचने के लिए जा रहे हैं। सुचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम ने करमा थाना क्षेत्र के डिलाहीं गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो दो हाथी के दांत बरामद किया गया। दोनों दांत का वजन १०.६० किग्रा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में किमत ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए लोगों में परमेश्वर प्रजापति पुत्र मुन्नी लाल नि,कुसी निसफ थाना घोरावल, भैया लाल पु,राम किशोर नि, अतरौलिया थाना घोरावल,धर्मलाल पुत्र भैया लाल नि, अतरौलिया थाना घोरावल को हिरासत में ले लिया गया है। उनके उपर धारा 9,44A,49,49B(1),50,51(1),57 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जेल भेजने की तैयारी चल रही है।