सड़क दुर्घटना–बाइक सवार गाय से टकराया,गाय और युवक दोनों की हुई दर्दनाक मौत।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार/ सोन प्रभात
बभनी । बिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती के टोला नकटू स्थित पेट्रोल पम्प के समीप बीजपुर- रेनुकूट मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात्रि एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक गाय से टकरा गया। जिससे दुर्घटना में एक तरफ जहां गाय के साथ-साथ मोटरसाइकिल चालक की भी मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ पास में ही खड़ी गाय के एक बच्चे का एक पैर भी लोगों द्वारा टूटा हुआ बताया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नेमना के टोला भंटावारी निवासी लगभग 35 वर्षीय मोहरलाल पुत्र स्व सरजू राम स्थानीय एनटीपीसी रिहन्द स्टेशन में एक संविदाकार के यहाँ कार्यरत था। सोमवार को रात्रि ड्यूटी करके वह वापस अपने घर जा रहा था। उसी दौरान नकटू में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गाय से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने घायल मोहरलाल को इलाज के लिए एनटीपीसी रिहन्द स्टेशन के धनवंतरी चिकित्सालय में ले गई। जहाँ चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा गम्भीर रूप से घायल को लेकर जा रहे थे कि उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को बीजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया ।