बभनी – जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,जान से मारने की मिली धमकी।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार / सोन प्रभात
- पीडित के परिवार के लोग जमकर पिटाई से सहमे।

बभनी :- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रन्दह गाँव के झनकपुर निवासी दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट पीडित चंद्रिका गुप्ता पुत्र अज्ञात के लड़का विकास पुत्र चंद्रिका गुप्ता के गाँव के लोगों ने दिनेश, रमेश, जयप्रकाश पुत्र गरुणदेव गुप्ता व लल्लू पुत्र रमेश और शिवशंकर पुत्र मुन्नीलाल ने जबर गुण्डागर्दी के दम पर पीडित के जमीन 1/2 विघा जमीन को टेक्टर से जोत रहा था।

उस दौरान विकास पुत्र चंद्रिका गुप्ता ने विद्यालय से पड़ कर घर वापस आ रहा था तो पीडित के लड़का यानी विकास ने उन लोगों को कहाँ की मेरा जमीन तुम लोगों ने क्यों जोत कोड़ कर रहे हो तो इसी बाद विवाद पर विपक्ष लोगों ने भद्दी – भद्दी गाली ग्लोज करते पीडित के लड़का विकास को लाठी डंडा से मारकर सीर फोड़ दिया आपको बता दे कि पीडित ने बभनी थाने पर विपक्ष के खिलाफ रिपोर्ट देने आया तो विपक्ष लोगों ने एक बार फिर से जमकर पीडित के परिवार लोगों को मारा पिटा।

आपको बता चले कि पीडित का कई सालो से जोत कोड़ और कब्जा है लेकिन आयदिन गुण्ड़ई के दम पर पीडित को व परिवार लोगों को हमेशा प्रताड़ित करते रहते हैं।
