सागोबान्ध:25 वर्षों के बाद हुआ सागोबान्ध के पंचायत भवन में ध्वजारोहण का कार्यक्रम

अनिल गुप्ता -सागोबांध,सोनभद्र(सोनप्रभात)
सागोबांध,सोनभद्र-ग्राम पंचायत सागोबांध में निर्मित पंचायत भवन पर पहली बार ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ।
25 वर्ष पूर्व निर्मित पंचायत भवन अब खंडहर बनने के कगार पर ही था कि नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पति श्री गोपाल गुप्ता ने पंचायत भवन की मरम्मत कराई और पंचायत भवन शब्द को सार्थक बनाया।
ग्रामीणों का कहना था कि जैसे भगवान के सभी जगह होने पर भी मंदिर को केंद्र बिंदु मान के पूजा अर्चना करते हैं ठीक उसी प्रकार ग्राम का केंद्र बिंदु पंचायत भवन को एक नया रूप दिया जाए और इसका सुचारू रूप से संचालन किया जाए।
साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हुए उनकी वीरगाथाओं को याद किया गया और ग्राम पंचायत सागोबांध को दुल्हन की तरह सजाने का वादा भी किया।
ग्राम प्रधान पति श्री गोपाल गुप्ता ने कहा कि गांव में कहीं भी कोई गलती होने पर आप सीधा शिकायत कर सकते हैं और अगर वो भी कोई गलती करें तो ग्रामीणों को पूरा हक है उनसे सवाल जवाब करें वो हर तरह से ग्रामीणों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
कल रात्रि में सागोबांध निवासी श्री रामनारायण यादव की सुपुत्री सुमन कुमारी(उम्र करीब 14 वर्ष) की सांप काट देने से असमयिक मृत्यु को मद्दे नजर रखते हुए ग्रामीणों ने कुछ समय का शोक भी रखा और आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना भी की।
ध्वजारोहण श्री मति व्रतवती देवी ने किया तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह का सुचारू रूप से संचालन श्री घनश्याम गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर रोजगार सेवक श्री श्यामनारायण गुप्ता,ग्राम पंचायत सदस्य प्यारेलाल,वार्ड सदस्य मनोज गुप्ता,पंकज गुप्ता,सोनू शर्मा,अंगद गुप्ता,दशरथ प्रजापति,दीपनारायण,श्री सोती प्रसाद,महेंद्र सिंह,बलराम सिंह,देवकिशुन सिंह तथा कई सारे सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।