gtag('config', 'UA-178504858-1'); किसानों और पशुपालकों के हित में काम कर रही है मोदी सरकार - सुरेंद्र अग्रहरी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

किसानों और पशुपालकों के हित में काम कर रही है मोदी सरकार – सुरेंद्र अग्रहरी

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। देश के यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्र में सफलतम 9 वर्ष पूर्ण करने पर देश के प्रत्येक राज्यों में बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । 21 से 30 जून तक घर घर सम्पर्क अभियान को 10 जुलाई तक चलाया जा रहा है जिससे लोगो तक इस बात की जानकारी मिले की सरकार ने अब तक सर्व समाज के लिए कितना किया और आगे क्या कर रही है? खजुरी में घर घर सम्पर्क अभियान के तहत भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने मोदी जी के केन्द्र में सफलतम ,9 वर्ष पूर्ण होने पर घर घर सम्पर्क अभियान के तहत लोगों से सम्पर्क कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दिया और बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार अपने अन्नदाता किसानों एवम पशुपालकों के उत्थान व उनके स्वावलंबन हेतु निरन्तर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 2.60 करोड़ किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लगभग 25लाख किसानों का बीमा कराया गया है। खेती बाड़ी में ड्रोन के प्रयोग की शुरुवात की गई है। एफ पी ओ और कृषि स्नातकों को ड्रोन हेतु 40से 50 प्रतिशत की अनुदान दी जा रही है। 602 करोड़ की पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना लागू की गई है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के 4928 कार्य पूर्ण कर 1874 खेत तालाबों की खुदाई का कार्य प्रगति पर चल रहा है। पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत किसानों को 27250 सोलर पंपों का आवंटन किया गया है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ढाई लाख किसानों को लाभार्थी कार्ड प्रदान किया गया है।49 जनपदों में प्राकृतिक खेती की जा रही है।27 नवीन मण्डी स्थलों का आधुनिकीकरण। 54 नग हाट पैठ का निर्माण।76 एम टी आम का विभिन्न देशों में निर्यात । मण्डी व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान की गई है जिससे किसान आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अवसर पर सूर्यमणि गुप्ता,अरुण गुप्ता,पंकज गोस्वामी, नारायण गुप्ता, राम नारायण यादव, विकास गुप्ता, अजीत यादव, आनन्द गुप्ता सुनील कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close