युवा अधिवक्ताओं ने दिया सर्व सम्मति से समर्थन,अरुण द्विवेदी बने JAAS के अध्यक्ष।

विंध्यनगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
जिला एवं सत्र न्यायालय सिंगरौली एवं राजस्व न्यायालय में विधिक व्यवसाय में कार्य कर रहे समस्त युवा अधिवक्ताओ का सशक्त संगठन “जूनियर एडवोकेट एसोसिएशन , सिंगरौली ” की आवश्यक बैठक संपन्न हुई , जिसमे पहली बार JAAS की “अध्यक्ष” पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी युवा अधिवक्ता अरुण द्विवेदी को दी गई।

नव नियुक्त कार्यकारिणी में सचिव की जिम्मेदारी अधिवक्ता श्री अमित शाह जी एवं कार्यालय प्रभारी अधिवक्ता श्री सन्दीप कुमार जी को नियुक्त किया गया। साथ ही कोर कमेटी के सदस्यों की भी नियुक्ति की गई , शेष पदाधिकारी व कार्यकारिणी की नियुक्ति जल्दी ही कर दी जाएगी।

सैकड़ो अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया/ सर्व सम्मति एवम निर्विरोध चयन पर अध्यक्ष द्विवेदी ने सभी सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठित होकर कार्य करने का आश्वासन दिया।