लापरवाही – सरकारी किताब से लदी ट्रक के धक्के से राजस्व की संपत्ति विद्यालय को क्षति।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
👉 ड्राइवर के मना करने के बाद भी अध्यापक के जिद्द पर हुआ क्षति ।
👉राजस्व की क्षति की भरपाई गैर जिम्मेदार संबंधित अध्यापक से वसूला जाए।

दुद्धी सोनभद्र बस स्टैंड स्थित पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय में आज सरकारी किताबों से लदी ट्रक जबरन अंदर प्रवेश पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय पर सटे बीआरसी कैंपस से आए अध्यापक के सह पर कराए जाने से प्रवेश द्वार का पिलर क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक ड्राइवर चंदौली निवासी गुड्डू यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र फौजी यादव निवासी ग्राम पटेसा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश द्वारा अध्यापक को बारिश का हवाला देते हुए गाड़ी अंदर प्रवेश करने से मना किया गया था , इससे पूर्व ट्रक ड्राइवर बीआरसी दुद्धी कैंपस अंतर्गत भवन में ही किताब पूरा किताब रखे जाने की बात कही थी, कैंपस से सटे बीआरसी में पूरा किताब न रखकर बगल के पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय में शेष किताब भवन में रखे जाने की जिद्द पर राजस्व की क्षति सरकारी भवन क्षतिग्रस्त कर किया गया, इससे पूर्व भी इसी प्रकार के लापरवाही में प्रवेश द्वार का लगा सरकारी बोर्ड सहित दीवार गिर गई थी जो आज तक नहीं लगाई जा सकी है, और आज यह दूसरा गैर जिम्मेदाराना लापरवाही के कारण छतिग्रस्त पिलर गंभीर किसी अनहोनी खतरे को दावत दे रहा है।

दो बार प्रवेश द्वार पर किताब से लदे ट्रक जबरन अंदर के किए जाने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया और राजस्व की दो बार क्षति पहुंचाई गई जबकि पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय से सटे बीआरसी कैंपस है, प्रवेश द्वार पर ट्रक का पहिया धंस जाने के कारण गड्ढे में तब्दील हो गया है, और कोई भी घटना हो सकती है। जिलाधिकारी महोदय, खंड शिक्षा अधिकारी महोदय संज्ञान ले और त्वरित कार्रवाई कर राजस्व की क्षति की भरपाई संबंधित अध्यापक से कराई जाए।