जन अधिकार संकल्प यात्रा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।

डाला – सोनभद्र – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला बाजार में जन अधिकार पार्टी के जिसकी जीतनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी संकल्प यात्रा द्वारान डाला शहीद स्थल पर शहीदों को माल्यार्पण करने के उपरांत डाला बाजार रामलीला मैदान में सभा को सम्बोधित किया गया जिसमे सम्मानित वक्ताओं द्वारा मंच के माध्यम से स्कल्प यात्रा के सम्बंध में राष्ट्रीय महासचिव -मा0 सुषमा मौर्य, ने बताया कि विजली के बढ़े दामों को हमने विरोध किया है। मैं भी एक माँ हु मेरे दो बच्चे हैं । और मां कभी नहीं चाहती कि किसी भी बच्चे का पेट न भरे। इस सरकार में बेटियों की सुरक्षा अधूरी है । हमारी मांगे सभी को समानता का अधिकार दिलाना है। बाबू सिंह कुशवाहा ने कोर्ट में अपील किया की बेटियों के बलात्कारी यो को फाँसी दो लेकिन ऐसा नही हुआ ।

प्रभारी विधान सभा रावर्ट्सगंज- सुमन्त सिंह मौर्य ने सम्बोधित करते हुए बताया कि सबको समानता का अधिकार प्रदान किया जाना चाहिए । पार्टियां बहुत आयी और आएंगी। पर जनहित व जनता के सम्वन्ध में कोई चर्चा तक नही होती । आज बाबू सिंह कुशवाहा ,संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष , भागीदारी संकल्प यात्रा । प्रदेश को जागृत कर रहे है। सभा में जिलाध्यक्ष – आदित्य मौर्य,मंडल अध्यक्ष – भागीरथी मौर्य, जिला महासचिव- रविरंजन मौर्य, विधान सभामहासचिव – बलिराम ,विधान सभा अध्यक्ष – रावर्ट्सगंज – अनिरुद्ध मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष- मा0 रमेश चन्द्र निषाद , संकठा मौर्या, धरम मौर्या मौजूद रहे।
