दुद्धी उपजिलाधिकारी को पितृ शोक – 61 वर्ष की उम्र में हुआ देहावसान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी व सोन प्रभात न्यूज़ ने जताया गहरा शोक।
दुद्धी सोनभद्र उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के पिता का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, रात्रि लगभग 8:00 बजे निधन की खबर जैसे ही लोगों को पता चली नगर में शोक व्यथित मन से करते हुए सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट व दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता,स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी सहित पूरी कमेटी व वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू, मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट, टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी सहित सभी खेल जगत के खिलाड़ियों, सोन प्रभात न्यूज़ परिवार, सहित गणमान्य लोगों ने उप जिलाधिकारी दुद्धी के पिता के देहावसान को लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर मृत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे और परिजनों को दुख सहने की असीम शक्ति प्रदान करें।