सीओ दुद्धी ने गरीब जरूरत मंदो को वितरित किया सामग्री

लिलासी / रविकांत गुप्ता – दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
कम्युनिटिंग पुलिस के तहत पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी आशीष मिश्रा ने आज रविवार को थाना परिसर में क्षेत्र के दर्जनों महिला, पुरुष जरूरतमंदों को सामग्री वितरित किया। आवश्यक सामग्री पाकर गरीब जरूरतमंद के चेहरे खिल उठे।

क्षेत्राधिकारी द्वारा बारी बारी से टॉर्च ,सिलाई मशीन ,नेट वॉलीबॉल, छाता मच्छरदानी सामग्री कुल 75 लोगों को वितरित किया गया। सामग्री वितरित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा की सरकार के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार पुलिस कम्युनिटी के तहत गरीब जरूरतमंदों को सामग्री इसलिए दिया जा रहा है कि गरीब लोग हुनर तो रखते हैं उनके पास प्रतिभा है अंदर प्रतिभा छुपी हुई है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सामग्री के अभाव में अपनी कला प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं ,जो आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया गया है उससे अपना घर बैठे काम करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं ।और हमको विश्वास है कि आप लोग जरूर इस सामग्री का उपयोग करेंगे जैसा कि पूर्व में भी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सामग्री उपलब्ध कराया जा चुका है। उससे देखा गया है कि उसका प्रयोग कर अपने अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर रहे हैं।

इस दौरान थाना अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, बिलासी चौकी इंचार्ज संतोष सिंह दरोगा, सरपंच गौरी शंकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह,तेरसू राम, यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।