दुद्धी, रेणुकूट, पिपरी व अनपरा अध्यक्ष पद के लिए 72 व सदस्य के लिए 200 फार्म बिके।

- नगर पंचायत दुद्धी के लिए 8 व्यक्ति ने 14 फार्म व सदस्य के लिए 62 फार्म खरीदे।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत चार नगर पंचायत दुद्धी, रेणुकूट पिपरी अनपरा अध्यक्ष पद के लिए प्रथम दिन दिनांक 17 अप्रैल 2023 को कुल 72 फार्म बिके l जिसमें नगर पंचायत दुद्धी के लिए 8 व्यक्तियों ने 14 फार्म खरीदे, नगर पंचायत रेणुकूट अध्यक्ष पद के लिए 12 व्यक्तियों ने 18 फार्म खरीदे, नगर पंचायत पिपरी अध्यक्ष पद हेतु दो व्यक्तियों ने दो फार्म खरीदे, वही नगर पंचायत अनपरा अध्यक्ष पद के लिए एक 11 व्यक्तियों ने 36 फार्म खरीदे, इस प्रकार कुल अध्यक्ष पद हेतु 72 फार्म बिके जबकि वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए चारों नगर पंचायत में कुल 200 फार्म बिके हैं ।

जिसमें नगर पंचायत दुद्धी सदस्य पद हेतु 40 व्यक्तियों ने 62 फार्म खरीदे, नगर पंचायत रेणुकूट सदस्य पद हेतु 41 व्यक्तियों ने 56 फार्म खरीदे, नगर पंचायत पिपरी सदस्य पद हेतु 34 व्यक्तियों ने 34 फार्म खरीदे। वही नगर पंचायत अनपरा सदस्य पद हेतु 37 व्यक्तियों ने 48 फार्म खरीदे l इस प्रकार चारों नगर पंचायत सदस्य पद हेतु कुल 200 फार्म बिके l इस आशय की जानकारी तहसीलदार दुद्धी बृजेश कुमार वर्मा ने दी।
