सोनभद्र : लेखपाल संघ की जिला इकाई चुनाव रॉबर्ट्सगंज तहसील सभागार में सम्पन्न।

- ज्योति कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष और बृज बिहारी मौर्य मंत्री बनाए गए।
सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की जिला इकाई चुनाव आज रॉबर्ट्सगंज तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ।चुनाव अधिकारी/पूर्वी जोन संगठन मंत्री विनोद कुमार यादव की देखरेख में सोनभद्र जिला ईकाई की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई। अध्यक्ष समेत सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इस दौरान ज्योति कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष और बृज बिहारी मौर्य मंत्री बनाए गए।
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दुर्गेश पांडेय, उपमंत्री पद पर प्रवीण कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र कुमार यादव और ऑडिटर पद पर विनोद कुमार पाल निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी ने सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान भारी संख्या में लेखपालगण मौजूद रहे।