gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र - कोन पुलिस ने लूट की घटना का किया अनावरण, लूट की रकम के साथ अवैध हथियार बरामद किए। - सोन प्रभात लाइव
क्राइममुख्य समाचार

सोनभद्र – कोन पुलिस ने लूट की घटना का किया अनावरण, लूट की रकम के साथ अवैध हथियार बरामद किए।

  • थाना कोन पुलिस द्वारा लूट की घटना से सम्बंधित अभियुक्त को रिमाण्ड पर लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर लूट के 50 हजार रुपये, एक अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा अन्य सामान किया गया बरामद –

सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता –

सोनभद्र जनपद के कोन थाना अंतर्गत दिनांक 13.04.2022 को वादी श्री विष्णु प्रसाद पुत्र स्व0 दशरथ साव निवासी ग्राम सोहपचड़वा, थाना गढ़वा, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) द्वारा सूचना दी गयी कि अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा कोन से वसूली कर वापस जाते समय कोन विण्ढमगंज मार्ग पर रोक के तमंचा दिखा कर उनसे वसूली कर रखे पैसों का झोला लूट कर भाग गये हैं । इस सूचना पर थाना कोन में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 39/2022 धारा 392, 411, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुये कुल 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था जबकि एक अभियुक्त विकास कुमार रजक पुत्र नन्दू रजक निवासी ग्राम कल्याणपुर, थाना गढ़वा, जनपद गढ़वा, झारखण्ड की गिरफ्तारी शेष रह गयी थी तथा अभियुक्त विकास उपरोक्त द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया था जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा रुपये छिपाने की बात बताई गयी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को बताये हुए स्थान पर ले जाया गया जहां से अभियुक्त की निशानदेही पर नगर उटारी सीमा क्षेत्र के जंगल में छुपाकर रखे हुए झोले से लूटे के 50 हजार रुपये नगद तथा 01 अदद तमंचा (315 बोर) मय दो अदद जिन्दा कारतूस, ग्राहकों की वसूली लिस्ट, प्राप्ति लिस्ट आदि की बरामदगी की गयी तथा बरामद तमंचे के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को जेल भेजा गया ।

  • अभियुक्त का विवरण-

1.विकास कुमार रजक पुत्र नन्दू रजक निवासी – ग्राम कल्याणपुर, थाना गढ़वा, जनपद गढ़वा, झारखण्ड ।

  • बरामदगी का विवरण-

1.नगद रूपये 50,000 ।
2.एक अदद तमंचा (315 बोर) मय दो अदद जिन्दा कारतूस ।
3.ग्राहकों की वसूली लिस्ट, प्राप्ति लिस्ट एवं 02 अदद पेन ।

  • पुलिस टीम का विवरणः-

01. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
02. व0उ0नि0 श्री अफरोज आलम, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
03.हे0का0 त्रिभुवन प्रसाद, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
04.का0 जितेन्द्र यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
05. का0 सचिन यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close