gtag('config', 'UA-178504858-1'); लग्जरी वाहन से 25 किलो अवैध गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

लग्जरी वाहन से 25 किलो अवैध गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार।

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि / सोनभद्र – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र ।अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज शनिवार सुबह लगभग 5.50 बजे हाथीनाला तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान 25 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा गांजा बिक्री का नगद एक लाख 70 हजार रुपए समेत एक कार के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया ।

हाथीनाला थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद ने बताया कि संयुक्त टीम तिराहे पर मौजूद होकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक बिना नंबर की कार आते हुई दिखाई दी जिसे रोककर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार से 25 किलो 300 ग्राम अवैध का आजा वे आजा बिक्री का ₹170000 पास में बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने अपना नाम सचिन अग्रवाल पुत्र श्यामलाल अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 10 थाना कान्टा वन जी जिला बलगीर उड़ीसा वर्तमान पता ब्लॉक 503 बेलौजी एमएमसी हॉस्पिटल के पास शंकर नगर थाना जिला रायपुर छत्तीसगढ़ दूसरा भूपेंद्र रात्रे पुत्र मंटू रात्रे निवासी ग्राम पसरंगी थाना खरौरा जनपद रायपुर छत्तीसगढ़ तीसरा युवक मदन सिंह पुत्र स्वर्गीय गौरव सिंह निवासी ग्राम माधवपुर थाना दुर्गावती जनपद भभुआ कैमूर बिहार चौथा युवक बलिस्टर सिंह पुत्र स्वर्गीय दूरदर्शन सिंह निवासी पंजराव थाना नुआव जनपद भभुआ कैमूर बिहार बताया।

  • उड़ीसा से लाकर वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में होता है खुदरा कारोबार।

तस्करों ने जानकारी दिया कि उड़ीसा से गांजा वाराणसी गाजीपुर चंदौली में सोनभद्र के क्षेत्र में थोक एवं खुदरा अवैध गांजा विक्रेताओं को बेचा जाता है गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे, जो अन्य जगहों समेत रेणुकूट में गांजा बिक्री करके ₹170000 जुटाए थे सभी तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई इस दौरान पकड़ने वाली टीम में हाथीनाला थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव, एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, स्वाट प्रभारी शशि भूषण, कांस्टेबल अंकित त्रिपाठी, जालंधर कुमार, शशी प्रताप सिंह, सतीश पटेल ,रितेश सिंह ,सौरभ, जगदीश मौर्या शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close