“वनाधिकार कानून को लागू कराने में वन विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे सहयोग।” – देव नारायण सिंह खरवार

- राज्य निगरानी अधिकार सदस्य वनाधिकार समिति उत्तर प्रदेश लगातार दो बैठकों में शासन के निर्देश के बावजूद नहीं पहुंचे डीएफओ या रेंजर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र वनाधिकार कानून 2006 के तहत जनपद सोनभद्र में लंबित 53252 दावों के निस्तारण में राजस्व विभाग, एवं वन विभाग मिलकर दावों के निस्तारण कर वनाधिकार समिति दुद्धी को अवगत कराया जाना है, जिस के संदर्भ में उपखंड स्तरीय दिनांक 30 जून 2022 को सुनवाई की नियत तिथि थी, तत्पश्चात निर्देश उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी के पत्रांक संख्या -1963 दिनांक 4 जुलाई 2022 अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
परन्तु कार्य के प्रति उदासीन रवैया अपनाते हुए डीएफओ रेणुकूट, या अन्य वन अधिकारी दिनांक 6 जुलाई 2022 को भी उपस्थित नहीं हुए, जिसे लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए और अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही प्रभागीय वन अधिकारी वन रेंज रेणुकूट के प्रति रोष जताते हुए देव नारायण सिंह खरवार राज्य निगरानी सदस्य अपना अधिकार समिति उत्तर प्रदेश ने महामहिम राज्यपाल महोदय को शिकायती प्रार्थना पत्र गैर जिम्मेदार वन अधिकारी के खिलाफ करने की बात कही l अन्य सभी संबंधित विभाग के लोग लंबित दावों के निस्तारण में दिन रात एक कर जहां समाधान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और उप जिलाधिकारी महोदय दुद्धी सहित राजस्व विभाग पूरी निष्ठा से सहयोग कर रही है, वहीं वन विभाग की लापरवाही के कारण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को वनाधिकार दावों के निस्तारण में जानबूझकर हीला हवाली कर अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है l जिसे उच्च अधिकारियों को संज्ञान कराए जाने की बात कही गई l इस मौके पर जगधारी सिंह गौड़, रामविचार सिंह गौड़ जिला पंचायत सदस्य मौके पर मौजूद रहे l