जीजा ने साले पर धारदार चाकू से किया वार साला गम्भीर रूप से घायल।

सोनप्रभात/ डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोनभद्र
डाला ओबरा सोनभद्र- स्थानीय ओबरा थानान्तर्गत गजराज नगर स्थित कांशीराम आवास के पास जीजा व साला में हुई नोक झोंक में जीजा ने साले पर धारदार चाकू से किया वार साला गम्भीर रूप से घायल सूत्रों की मानें तो ओबरा थाना क्षेत्र के गजराज नगर कांशी राम आवास के पास आज बुधवार शाम के करीब जीजा व साले के बिच विवाद में जीजा ने साले पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।

वहीं साला ने अपनी जान बचाकर डाला पहुंचे घायल ने पहले एक निजी अस्पताल में उपचार कराया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से चोपन हॉस्पिटल भेज दिया गया जानकारी के अनुसार जीजा व साले में किसी बात को लेकर आपसी वाद विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर पूंछताछ के दौरान नसीम कुरैशी पुत्र हबीबुल्ला निवासी शितला मंदिर नई बस्ती ने ओबरा अपने जीजा के घर गजराज नगर ओबरा जा पहुंचा जंहा दोनों में नोंक-झोंक व गाली गलौज होने लगी। उसी दौरान नसीम के जीजा नफीस कुरैशी पुत्र कल्लू कुरैशी निवासी गजराज नगर ओबरा ने साले नसीम कुरैशी को पेट में धारदार हथियार से हमला कर घायल कर घायल दिया।

बीच बचाव करने पहुंचे लोगों ने खून बहता देख होश उड़ गए इसके बाद आनन फानन में वंहा से घायल को उठाकर मोटर साइकिल से डाला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद घायल को एम्बुलेंस से चोपन अस्पताल रेफर कर दिया गया मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ओबरा मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है चोट गंभीर नहीं है। विधिक कार्यवाई की जाएगी।