मुख्य समाचार
शानदार पहल – बच्चों ने ठाना है, राखी के लिए बाजार नहीं जाना, कौशल शिक्षा का ज्ञान दें रहा वनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र के शिक्षा निकेतन गोविन्दपुर के बच्चों ने तय किया है कि इस बार का रक्षाबंधन त्यौहार अपने हाथों से बने राखियों से मनाएगें। वर्तमान समय में शिक्षा निकेतन गोविन्दपुर के बड़े उत्साहित बच्चे किताबी ज्ञान के साथ रक्षाबन्धन के लिए राखी व मोबाईल बैग बनाने की कौशल कला सीख रहे है।

वर्तमान समय में समाज को सेवा देने की भावना से जुड़ी तज्ञ शिक्षिका विजया बहन गोविन्दपुर आश्रम में रहकर बच्चों को सरल तरीको से गणित के सवाल लगाना, अपने उपयोग के लिए राखी व मोबाइल बैग बनाना व स्वस्थ्य रहने के लिए योगकला सीखा रही है।

इस कला सीखने सीखाने में देवकुमारी बहन व विजय कुमार गुरूजी सहयोग कर रहे है।