इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी दुद्धी के सदर रहीम बक्श खान चुनें गए।

- रहीम बख्श खान को मिले कुल 466 मत मुजीब खान 97 अब्दुल खालिक 82 मत पाकर तीसरे स्थान पर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी का गहमागहमी के बीच चुनाव शांति और सौहार्द के बीच में संपन्न हुआ, सुबह से ही मतदान का क्रम जारी रहा कुल सायंकाल तक 671 मत पड़े।

निर्वाचन प्रक्रिया के माध्यम से कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ, मतदान उपरांत मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, तत्पश्चात सर्वाधिक 466 मत चुनाव चिन्ह चांद तारा पर पाकर रहीम बख्श खान इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी दुद्धी के सदर चुने गए, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी मुजीब खान चुनाव चिन्ह तलवार ढाल को 97 मत पाकर द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा, 82 मत पाकर अब्दुल खालिक चुनाव चिन्ह खजूर का पेड़ को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

कुल 671 मत के सापेक्ष 16 मतदाताओं ने नोटा अर्थात इन तीनों प्रत्याशियों में से किसी को मत नहीं दिया l इस प्रकार चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहीम बक्श खान उर्फ कल्लन खान को अंततः सदर का ताज मिला, जीत की खुशी में नवनिर्वाचित सदर को लेकर मस्जिद ले जाया गया तत्पश्चात नगर भ्रमण उपरांत जीत का जश्न मनाया गया l लोगों में नवनिर्वाचित सदर को शुभकामनाएं ज्ञापित की l