निर्माणाधीन लौआ नदी पुल से 11,000 पावर लाइन का तार नहीं हटाया गया तो 8 अगस्त से धरना प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। नेशनल हाईवे 39 के बीडर निर्माणाधीन पुल लव्वा नदी पुल के रास्ते में 11000 पावर लाइन का तार को तमाम प्रयास के बाद भी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के द्वारा अभी तक नहीं हटाए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

डीसीएफ के चेयरमैन सुरेंद्रअग्रहरी ने ने कहा कि पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से 11000 पावर लाइन हाईवे के रास्ते से हटाए जाने की मांग किया था, लेकिन कई महीने बीत गए उसके बावजूद पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के द्वारा पावर लाइन का तार नहीं हटाया गया। जिससे कभी भी बड़ी हादसा और दुर्घटना हो सकता है, जिसमें लोगों की जान भी जा सकती है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर 8 अगस्त को धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। कहा की इसके चलते फूल के रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है जिसके चलते तमाम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा अगर 7 अगस्त तक विद्युत तार नहीं हटाए गए तो बाध्य होकर 8 अगस्त से धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पावर कारपोरेशन के अधिकारियों की होगी।