मुख्य समाचार
अवैध खनन मे एक ट्रैक्टर सीज, खननकर्ता मे हड़कंप।

- आखिर डुमरडीहा,अमवार, खजूरी, दुम्हान, रजखड़,पिपरडीह,मलदेवा, दिघुल आदि गांव में किस के सह पर अवैध परिवहन हो रहा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में आज सुबह अमवार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह ने अवैध खनन व परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया |चौकी इंचार्ज की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनकर्ताओं में हड़कंप मच गया| चौकी इंचार्ज ने बताया की दिघुल से बालु का अबैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ कर अमवार चौकी मे सीज किया गया है उक्त ट्रैक्टर आशिष गुप्ता का बताया जा रहा है| आखिर डुमरडीहा, अमवार,खजूरी, दुम्हान, रजखड़ पिपरडीह,मल्लदेवा, दिघुल आदि गांव में किसके सह पर हो रहा अवैध उत्खनन यह गंभीर जांच का विषय हैं l