चोरी के दो विद्युत मोटर के साथ म्योरपुर पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार भेजा जेल

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के आरंगपानी गांव में शुक्रवार को म्योरपुर पुलिस ने चोरी के दो विद्युत मोटर के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सत्यनारायण पुत्र राधेश्याम गुप्ता ने म्योरपुर थाने में कुछ दिनों पूर्व अपनी खेत से पानी की मोटर चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखाई थी जिसे गम्भीरता से लेते हुए लीलासी चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पाण्डेय ने चोरी के मोटर की बरामदी के लिये मुखबिर लगाया था मुखबिर खास की सटीक सूचना पर दो मोटर चोरों को किरविल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।
लीलासी चौकी इंचार्ज श्री पाण्डेय ने बताया की पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में यह गिरफ्तारी की गई है दोनों शातिर चोर थे नन्द लाल पुत्र शिवकुमार 22 वर्ष झरईटोला आरंगपानी थाना म्योरपुर का निवासी है एवं अयोध्या पुत्र बाबू लाल 22 वर्ष,निवासी मचबन्धवा थाना बभनी का निवासी है दोनों को चोरी के दो मोटर के साथ अ. संख्या 123/2022 धारा – 379,411,41,102 आईपीसी के तहत माननीय न्यायालय भेज दिया गया जहाँ से दोनों को गुरमा जेल रवाना कर दिया गया पकड़ने वाली टीम में उ.नि.बृजेश कुमार पांडेय,हे. राम इच्छा यादव,का.आदित्य पाण्डेय,का.प्रवेश चन्द्र मिश्रा, का,शैलेन्द्र यादव,का.अनिल कुमार मय फोर्स मौजूद रहे।