बिना बताये बाइकों का चालान करने से ग्रामीणों में आक्रोश

सोनभद्र टी.आई द्वारा खड़ी मोटरसाइकिलों के चालान से ग्रामीणों में आक्रोश
बाजार सब्जी,खाद्य सामग्री लेने जाना हुआ मुश्किल
मैसेज आने के बाद गाड़ी चलाना होने की जानकारी हुई वाहन स्वामियों को
म्योरपुर/पंकज सिंह
अगर आप घर से बाहर बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के निकल रहे हैं तो यह खबर आपके लिये है सावधान हो जाइए इन दिनों टी.आई.पुलिस द्वारा बिना बताए ही चालान करने का प्रचलन जोरों पर है ग्रामीणों की माने तो वे घर से बाहर निकलते हैं तो कब उनका दो चक्का वाहन या छोटी गाड़ियो की चालान हो जाता है उन्हें पता ही नहीं चलता बताते चलें कि गुरुवार को सोनभद्र के टी आई म्योरपुर की ओर से बभनी की ओर जा रहे थे इसी दौरान उनके द्वारा बिना बताए आधा दर्जन मोटरसाइकिलो सवारो का चालान कर दिया गया ,जब वे वाहनों को खड़ा कर समान ले रहे थे वाहन स्वामी जब अपने घर शाम को पहुंचे तो मोबाइल पर एक हजार रुपये जुर्माना का चालान देख भौचक रह गए ग्रामीणों का आरोप है कि कम से कम सोनभद्र की टीआई (पुलिस)हमें बताएं तो कि किन पेपरों के अभाव में चालान कर रहे हैं घर से सब्जी लेने या कुछ गृहस्थी का सामान लेने या दवा लेने बाजार में जा रहे हैं तो मोटरसाइकिल का चालान कर दिया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा हम लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है । ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि एनटीपीसी से ओवरलोड राखड़ लेकर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में टेलर जाती है उन्हें सोनभद्र के टीआई साहब को दिखाई क्यो नही देता सिर्फ खाना पूर्ति के लिये 2 चक्के की गाड़ियां या छोटी फोर व्हीलर ही इन्हें क्यो दिखाई पड़ती है अगर कोई मोटरसाइकिल सवार हेलमेट नहीं लगाया है तो मानो उसकी सामत आ गई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ओवर राखड़ लाद कर जा रहे टेलरों को तत्काल प्रभाव से बन्द कराये जाने की मांग की है
इस मामले में म्योरपुर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं छुट्टी पर हु इस माह यातायात माह चल रहा है सड़क नियमो को पालन करना चाहिए जिससे दुर्धटना कम हो पुलिस द्वारा बे वजह किसी को नही परेशान किया जाता है अब सोनभद्र टीआई ने क्यो चलान किया उनसे संपर्क करने के बाद ही पता चल पायेगा।