मुख्य समाचार
लापरवाही : सामुदायिक शौचालय का तीन महीने से समरसेबल खराब, ग्राम प्रधान का बेरुखा जवाब।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता / पंकज सिंह – सोन प्रभात
म्योरपुर ब्लाक स्थानीय ग्राम पंचायत अहिरबुडवा मनरु टोला में तीन महिने से समरसेबल खराब है। जिसमें ग्राम प्रधान सत्यनारायण से फोन पर बात करने पर बेरूखे अंदाज में जवाब देते हुए कहा गया कि हमारे पास बनवाने का पैसा नहीं है, जिसमें ग्रामीणों ने खासी नाराजगी देखी गई।

ग्रामीणों का कहना है कि तीन महीने से परेशान है, ग्राम प्रधान एवं अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। जल्द से जल्द समरसेबल बनवाकर शौचालय चालू करने का मांग किया गया है। जिसमें ग्रामीण अरविन्द कुमार यादव, संजय यादव ,छोटेलाल यादव, राम चरित्र, अर्जुन, सुखलाल चेरो, महेन्द्र, रामदेव, राम गुलाम चेरो, चन्दावती चेरो, बुधनी चेरो आदि मौजूद रहे।
