gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विगत कई वर्षों से न्यायिक कार्य से विरत रहकर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में प्रदर्शन कर आदिवासी पिछड़े क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मोर्चा के प्रवक्ता रामपाल जौहरी एडवोकेट के नेतृत्व में दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों द्वारा मुखर होकर प्रदर्शन किया गया ।

दशकों से चली आ रही मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दरबार तक जा पहुंची है परंतु मामला जस का तस पड़ा हुआ है जिससे सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठन एवं व्यापारी वर्ग आक्रोशित है l स्टेट का दर्जा प्राप्त दुद्धी जिला के लिए मानो भीख मांग रहा हो के कुंठा से जनमानस में भयंकर रोष व्याप्त है l शासन सत्ता केंद्र राज्य से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद तक प्रदेश सरकार की नुमाइंदगी करने वाले जनप्रतिनिधि बैठे हैं परंतु जनहित का मुद्दा उपेक्षा का दंश झेल रहा है l आदिवासी जनजाति बाहुल्य परिक्षेत्र में न्याय पाने के लिए 80 से 150 किलोमीटर का फासला तय करना आदिवासियों के लिए आजादी के 75 वर्षों के बाद भी मुँह चिढ़ाने जैसा हैं जैसा की सीआरपीसी की धारा 125 गुजारा भत्ता की सुनवाई जिला मुख्यालय सोनभद्र पर होता है, एमबी एक्ट वाहन संबंधी चालान का भुगतान जिला न्यायालय पर, थाना अनपरा, पिपरी, हाथीनाला का आईपीसी के मुकदमे की सुनवाई जिला न्यायालय सोनभद्र पर होना न्याय पाने में सस्ता और सुलभ न्याय का मार्ग दुर्गम हो गया है l उच्च शिक्षा बी .एड, एम.एड,एलएलबी, राजकीय महिला महाविद्यालय, केंद्रीय नवोदय विद्यालय, उच्चअत्याधुनिक चिकित्सा, ट्रामा सेंटर आदि सरकारी गैर सरकारी सुलभता 21वीं सदी में भी दुर्लभ है और सशक्त भारत को आइना दिखा रहा है l जनहित के मुद्दे को लेकर दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग अधिवक्ता गण द्वारा प्रदर्शन में किया गया l इस मौके पर आई जेड खान,प्रेमचंद यादव, अरुणोदय जौहरी, विष्णु कांत तिवारी, सत्यनारायण यादव, वीरेंद्र कुमार अग्रहरी, छोटे लाल अग्रहरी,दिनेश कुमार गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता,राकेश कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार जयसवाल, दयाशंकर सिंह अमरावती देवी सहित दर्जनों अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close