सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी चुनाव में दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 6 नामांकन पत्र बिके अब तक 16 नामांकन पत्र बिकें।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- अध्यक्ष पद हेतु नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट के नामांकन से चुनाव हुआ रोचक।
- कल नामांकन पत्रों की जांच।

दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन चुनाव धीरे-धीरे अपने शबाब पर आने को मानो आतुर हों गया हैं प्रथम दिन दिनांक 27 मार्च 2023 को जहां 10नामांकन पत्र बिके थे, वहीं नामांकन पत्र बिक्री एवं जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2023 को रहीं जिसका समय शाम 4:00 बजे समाप्त होते विभिन्न पदों के लिए 06 और नामांकन पत्र बिके l 28 मार्च को नंदलाल एडवोकेट द्वारा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र लिया गया और औपचारिकता पूर्ण कर जमा किया गया, वहीं शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र जमा किया गया, गत दिनों रामलोचन तिवारी एडवोकेट द्वारा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया जा चुका है l वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु संतोष कुमार एडवोकेट,सचिव पद हेतु महेंद्र कुमार जयसवाल एडवोकेट व रामेश्वर प्रसाद राव एडवोकेट द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया l सहसचिव पद हेतु राजीव कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया,गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ पद हेतु सुखसागर एडवोकेट, अवधेश शुक्ला एडवोकेट व रामानुज सिंह एडवोकेट द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया l गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ पद हेतु सौरव कुमार एडवोकेट एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु नीरज कुमार एडवोकेट द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया l इस प्रकार अध्यक्ष पद हेतु नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट के नामांकन पत्र जमा करते ही अध्यक्ष पद हेतु रोचक चुनाव के आसार राजनीतिक पंडितों द्वारा लगाएं जा रहें l दिनांक 29 मार्च 2023 को नामांकन पत्रों की वैधता की जांच होंगी l दिनांक 31 मार्च 2023 को नाम वापसी के बाद स्पष्ट तस्वीर प्रत्याशियों की होंगी l अध्यक्ष और सचिव पद पर जबरदस्त महा मुकाबले के आसार जताए जा रहें l इस मौके पर एल्डर कमेटी चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट निर्वाचन अधिकारी विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रह्लाद पांडेय एडवोकेट सदस्य छोटे लाल गुप्त एडवोकेट मौके पर मौजूद रहे।