बिजली विभाग के कार्यालय पर दर्जनों ग्रामीण ने पहुंचकर लाइनमैन के खिलाफ नाराजगी जताई।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि
डाला सोनभद्र- स्थानीय बिजली विभाग कार्यालय पर अचानक दर्जन भर ग्रामीण पहुंचकर नाराजगी जताई।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कोटा ग्राम पंचायत के सरपतवा क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारी पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए उक्त विद्युत कर्मचारी को बदलने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बार बार हमारे क्षेत्र की लाइट खराब हो जाती है तथा लाइट ठीक करने के नाम पर महिने में कई बार बिजली कर्मचारी अरूण को सुविधा शुल्क देना पड़ता है। ऐसे में महिने में कई बार ऐसी ही घटना हो रही तथा सुविधा शुल्क दिए बिना काम नहीं होता है।

बार बार ऐसी घटना होने के कारण आज बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारी को संज्ञान में लेने के लिए निवेदन किया गया है इस दौरान ओमकार नाथ, राधेश्याम, अर्चना देवी सहोद्री देवी बजरंगी,सुखराज सिंह, उमाशंकर, रामनिवास, श्याम बिहारी, चंदन सिंह देव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के लाइनमैन के मिलीभगत से अरुण कुमार लाइन बनाने जाता हैं जबकि वह विभाग का लाइनमैन नही हैं जो यह अपने आप मे बड़ा सवाल खड़ा करता हैं कि लाइन बनाते वक़्त उसे सेटडाउन कैसे मिल जाता हैं।