जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खोदा गया कभी भी हो सकती है बड़ा हादसा।

- गड्ढे में एक बैल गिरने से हुआ अधमरा।
डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला पतगड़ी में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कुआं निर्माण के लिए पोकलेन मशीन से कुएं की खोदाई लगभग दो महीने किया और वैसे ही छोड़ कर चलते बने और कुएं की खुदाई इस कद्र की गई कि कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। नाही चारो तरफ से सुरक्षित के लिए घेराव ही कराया गया। सरकार की सोच पर पानी फेर रहे एमआई और ठेकेदार। जिससे ग्रामीणों के लिए जान माल का खतरा बना हुआ है। ग्राम पंचायत कोटा के टोला पतगड़ी में लघु सिंचाई विभाग द्वारा कूप निर्माण का कार्य श्रीकिशुन गोड़ पुत्र हरख लाल के जमीन पर अर्धनिर्मित कूप को लगभग दो महीने पहले गढ्ढा करके छोड़ दिया गया जिसमे पानी भी भर गया है जो ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ हैं। बृहस्पतिवार को एक बैल उस अर्धनिर्मित कुएं में गिर जाने के कारण अधमरा सा हो गया ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उस बैल को कई लोग मिलकर बारह निकाला गया।

ग्राम पंचायत सदस्य भागवत सिंह ने बताया कि लघु सिंचाई द्वारा क्षेत्र में जेसीबी मशीन से कुएं को खोदा जा रहा हैं परंतु उसे वैसे ही छोड़ दिया जा रहा जिससे हम ग्रामीणों जान माल का खतरा बना हुआ है आज एक बैल कुएं में गिरकर गम्भीर हालत में है कल किसी के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकता हैं ठीकेदार की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी हैं क्योंकि जब एक कुएं पर निर्माण कार्य करे तो पूरा करे लेकिन क्षेत्र में अधूरा कुएं का गढ्ढा कर छोड़ कर चले जाना यह गलत हैं इसकी शिकायत की जाएगी।