केसरवानी वैश्य नगर सभा बैढ़न सिंगरौली के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु धरना प्रदर्शन।

- डिप्टी कलेक्टर (सिंगरौली) माइकल तिर्की के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री को ज्ञापन (मांग पत्र) प्रेषित।
विंध्यनगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी
केसरवानी वैश्य नगर सभा बैढ़न जिला सिंगरौली के तत्वाधान में केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने को लेकर प्रदेश इकाई के आह्वान पर समस्त जिला, तहसील एवं नगर इकाई में दिनांक 27 अप्रैल 2023 को धरना प्रदर्शन करने हेतु दोपहर 1:00 से सायं 4:00 बजे तक कार्यक्रम सुनिश्चित था ,उसी कड़ी में केसरवानी वैश्य समाज नगर इकाई बैढ़न के द्वारा कृषि उपज मंडी के सामने जिला कलेक्टर कार्यालय के समीप दोपहर 1:00 शाम 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन करते हुए शाम 5:00 बजे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय जाकर डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की के हाथों सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया है बिहार एवं झारखंड में पूर्व में केसवानी समाज को पिछड़ी जाति में सम्मिलित किया जा चुका है, अत: मध्यप्रदेश में भी केशवानी वैश्य समाज को पिछड़ी जाति में सम्मिलित किया जाना चाहिए, क्योंकि केसरवानी वैश्य समाज में 80 से 90 प्रतिशत परिवार गरीब तबके के लोग जीवको पार्जन के लिए हाथ ठेला,चाय दुकान ,पान दुकान , सब्जी चाट दुकान ,पान दुकान ,मिठाई दुकान छोटी मोटी किराने एवं रेडीमेड की दुकान सहित दैनिक मजदूरी करने को मजबूर है ,तथा शासकीय सेवाओ मे भी केसरवानी समाज की सहभागिता नगण्य है। अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह है कि केसरवानी वैश्य समाज को पिछड़े जाति में सम्मिलित किया जाए। जिससे समाज के लोगों।के जीवन स्तर में सुधार आ सके।

आज धरना प्रदर्शन में सम्मिलित केसरवानी वैश्य समाज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं नगर अध्यक्ष श्री राजाराम केसरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम शिरोमणि गुप्ता, कामतानाथ केसरवानी एडवोकेट कुंजबिहारी गुप्ता तथा समाज के प्रमुख लोगों में जगदीश प्रसाद गुप्ता वीरेंद्र केसरवानी वीरेंद्र गुप्ता अशोक केसरवानी हरिदास गुप्ता शीतला प्रसाद केसरवानी त्रिपुरारी लाल केसरवानी रामेश्वर दास गुप्ता छोटेलाल केसरवानी किशोर कुमार गुप्ता रामू केसरी मनोज गुप्ता विनोद केसरी संदीप गुप्ता सुरेश गुप्ता केदारनाथ केसरवानी दीप चंद गुप्ता श्री रामसिया केसरवानी अर्जुन दास गुप्ता एडवोकेट पुनीत गुप्ता भरत लाल गुप्ता छोटेलाल केसरवानी धर्मेंद्र गुप्ता कौशल नंदन केसरवानी आनंद गुप्ता महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्र कली केसरवानी, अनीता गुप्ता, सीमा केसरी, उषा केसरवानी, किरण केसरी, कंचन गुप्ता, सुनैना केसरी, सरिता केसरी, सावित्री गुप्ता, रत्ना केसरी, उमा गुप्ता, संतोषी गुप्ता, सहित सैकड़ों सामाजिक बंधु सम्मिलित रहे।
