पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण है सबसे जरूरी- विश्वजीत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर सोनभद्र

म्योरपुर / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर। BRC केंद्र देवरी पर वृक्षारोपण करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी और उपस्थित शिक्षकों और बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार जी ने बच्चो और वहां पर उपस्थित अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि “पेड़-पौधो से ही हमारा पृथ्वी का पर्यावण संतुलित रहेगा। इसके बिना जीवन का कल्पना तक नहीं किया जा सकता है।आज जिस प्रकार से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है, यह एक चिंता का विषय है। इसके लिए हम सभी को आगे बढ़कर पौधरोपण के साथ पर्यावरण का संरक्षण करना होगा। आज पर्यावरण काफी हद तक प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा मे वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना अत्यन्त आवश्यक शर्त है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा।
किसी भी राष्ट्र या समाज अथवा संस्कृति की सम्पन्नता वहां के निवासियों की भौतिक समृद्धि में निहित नहीं होती है बल्कि वहां की जैव विविधता पर निर्भर होती है। भारतीय वन सम्पदा दुनिया भर में अनूठी एवं विशिष्ट है। हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, धर्म, तीज-त्योहार सब प्रकृति से ही पोषित हैं।

पेड़ और पौधो के कारण ही हम इस धरती पर जीवित हैं। पेड़ पौधे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। पेड़ो द्वारा प्रदान किए जाने वाले कुछ लाभों में हानिकारक गैसों को अवशोषित करना शामिल है जो पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं, पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करते हैंऔर गर्मी के दिनों में छाया प्रदान करते हैं।
इस दौरान अध्यापक और उपस्थित सभी बच्चे पूरी लगन के साथ में उनकी बातों को सुन रहे थे बच्चों और अध्यापकों ने शपथ लिया कि लगाये गये पेड़ पौधों की सुरक्षा करेंगे और आगे भी वृक्षारोपण का कार्य करते रहेंगे।