मां के मृत्यु के उपरांत 12 वर्षों से देयता भुगतान के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा आश्रित युवक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत राजकीय आस्थान प्राथमिक विद्यालय रजखड़ में लगभग 26 वर्ष पूर्व अध्यापिका के पद पर तैनात स्वर्गीय निर्मला कनौजिया पत्नी स्वर्गीय दयाशंकर कनौजिया निवासी वार्ड नंबर 5 दुद्धी सोनभद्र सरकारी सेवा में नौकरी के दौरान आकस्मिक दर्दनाक मृत्यु दिनांक 22 सितंबर 1997 को हो गई थी, मृतक के एक पुत्र एवं एक पुत्री तत्कालीन समय नाबालिक थे l तब से अब लगभग 12 वर्ष पूर्व बालिक हो चुके पुत्र अंकित कनौजिया उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र दयाशंकर कनौजिया संवेदनहीन गैर जिम्मेदार करप्ट सिस्टम के घोर लापरवाही के कारण आज तक जी पी एफ, बीमा, एरियर, ग्रेच्युटी, पेंशन सहित मृतक आश्रित की भुगतान व नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा हैं l उक्त संदर्भ में आश्रित युवक द्वारा 21 मई 2022 को उप जिलाधिकारी दुद्धी को उक्त संदर्भ में शिकायती प्रार्थना पत्र संबंधित फंड का भुगतान करने व नौकरी प्रदान कराए जाने संबंधी पत्र प्रेषित किया l एसडीएम द्वारा आख्या रिपोर्ट संबंधित राजकीय अस्थान लिपिक दुद्धी कों प्रेषित करने का निर्देश दिया l जिस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, पुनः प्रार्थी द्वारा तहसीलदार दुद्धी को दिनांक 24 सितंबर 2022 को प्रार्थना पत्र दिया।

पुनः आख्या तहसीलदार द्वारा आस्थान लिपिक से मांगी गई l बावजूद इसके उच्च अधिकारियों के निर्देश की खुलेआम अवहेलना की गई l पुनः प्रार्थी द्वारा दिनांक 15 अप्रैल 2023 को उप जिलाधिकारी दुद्धी को प्रकरण से अवगत शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कराया l उक्त संदर्भ में दिनांक और पत्रांक रहित उप जिलाधिकारी के पत्र के अनुपालन में तहसीलदार दुद्धी द्वारा अंकित कनौजिया को बालिक होने का प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य अभिलेख कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया l जिसके क्रम में प्रार्थी द्वारा संपूर्ण प्रमाणपत्र अभिलेख कार्यालय तहसील दुद्धी आस्थान लिपिक को उपलब्ध करा दिया गया l संपूर्ण अभिलेख जमा करने के बावजूद 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई आवश्यक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई और ना ही किसी प्रकार का कोई सूचना से शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया l 26 वर्ष पूर्व सरकारी सेवारत अध्यापक स्वर्गीय निर्मला कनौजिया पुत्र दयाशंकर कनौजिया की मृत्यु के बाद 13 वर्ष पूर्ण हो चुके बालिक युवक अंकित कनौजिया संवेदनहीन करप्ट सिस्टम के कारण आज तक ना जी पी एफ, बीमा, एरियर , पेंशन,ग्रेच्युटी का भुगतान मृतक के आश्रित पुत्र को हो सका और ना ही आश्रित की नौकरी आज तक मिल सकी l माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमान जिला अधिकारी सोनभद्र, उपजिलाधिकारी महोदय दुद्धी, श्रीमान तहसीलदार महोदय दुद्धी से इंसाफ की गुहार 21वीं सदी में न्याय के लिए मृतक आश्रित अंकित कनौजिया ने लगाया है l ज्ञात कराना हैं की आश्रित के नाना स्वर्गीय भोलानाथ कनौजिया नायब तहसीलदार सकलडीहा वाराणसी रह चूके थे l उक्त आश्रित के पूर्वज जनसंघ के जमाने के पूर्व सांसद शिव संपत राम कनौजिया, पूर्व स्वर्गीय विधायक सी एम प्रसाद कनौजिया (सेवानिवृत्त डीआईजी )स्वर्गीय बृज किशोर कनौजिया तत्कालीन इनकम टैक्स कमिश्नर आदि विभिन्न गरिमामय पद पर रह चूके ऐसे परिवार के मृतक का आश्रित पुत्र इंसाफ के लिए लोगों का हाथ जोड़ रहा l जिसके पूर्वज कल तक लोगों को इंसाफ दिलाया करते थे l समस्त संबंधित उच्च अधिकारी संज्ञान ले और युवक को इंसाफ दिलाने में संविधान के वास्ते मदद करें।