चुर्क चौकी इंचार्ज व दीवान अवनीश यादव को दी गई भावभीनी विदाई।

संवाददाता–संजय सिंह / सोन प्रभात
चुर्क सोनभद्र। बुधवार की शाम चुर्क चौकी प्रभारी आशिष सिंह का स्थानांतरण म्योरपुर की लीलासी चौकी एवं चौकी पर दिवान रहे अवनीश यादव का स्थानांतरण क्षेत्राधिकारी कार्यालय होने के बाद बुधवार की शाम स्थानीय लोगो द्वारा चुर्क चौकी पर भावभीनी विदाई दी गई जनता के बीच मे चौकी प्रभारी का दस महीने का कार्यकाल बहुत ही सम्मानजनक व जनता के बीच प्रेम भरा रहा लोगो मे अच्छी पहचान बनाने वाले आशिष सिंह ने कहा कि मुझे दस महीने के कार्यकाल में यहां की जनता का सम्मान एवं प्रेम याद रहेगा।

विदाई के मौके पर चुर्क नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिजरी अरुण सिंह,हौसला पांडे मनोज पांडे,सदरे आलम , ग्राम प्रधान वार मार्कण्डे पटेल , वार्ड नंबर 1सभासद सूरज चंद्रवंशी , वार्ड नंबर 6 सभासद सभासद अजय सिंह , वार्ड नंबर 4 सभासद अंशु खत्री,रूपेश कुमार, धीरेंद्र जयसवाल, संकट मोचन, वार्ड नंबर विशाल सिंह ,तथा चुर्क चौकी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।