gtag('config', 'UA-178504858-1'); आक्रोशित-बिजली विभाग के लापरवाही के कारण घंटो रहा सड़क जाम - सोन प्रभात लाइव
अन्यआम मुद्देक्राइममुख्य समाचार

आक्रोशित-बिजली विभाग के लापरवाही के कारण घंटो रहा सड़क जाम

मनमानी बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज आपूर्ति का कोई पुरसाहाल नहीं*
*दुर्व्यवस्था से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने किया आंशिक सड़क जाम और पुतला दहन **

बिजली विभाग के अधिकारियों ने रिसीव नहीं किया मोबाइल फोन

शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में संचालित ३३/११केवीए विद्युत उपकेन्द्र से संचालित दर्जनों गांवों में विद्युत कटौती एवं लो-वोल्टेज की आपूर्ति की समस्याएं काफी दिनों से बनी हुई है इससे आजिज आकर रविवार को व्यापार मंडल की अगुवाई में उपभोक्ताओं ने जमकर विरोध -प्रदर्शन किया। बताते चलें कि पिछले कई महीनों से बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज की समस्याएं

गंभीर रूप से उपभोक्ताओं को काफी परेशान कर दिया है। इस संबंध में उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग के जेई, एसडीओ एवं अधिशासी अभियंता को अवगत कराते आ रहें हैं, किंतु समस्याओं का कोई पुरसाहाल नहीं हो रहा है। जिसके कारण तंग आकर रविवार को व्यापार मंडल वालों ने बिजली विभाग की मनमानी के विरोध में कस्बे में नारा बाजी करते हुए आंशिक तौर पर सड़क जाम कर विरोध जताया। इस मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी विरोध प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं को राहत दिलाने का आश्वासन दे रहे थे किंतु सफलता नहीं मिली। व्यापार मंडल एवं उपभोक्ताओं का कहना था कि विद्युत अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाया जाय और हमारी समस्याओं का समाधान कराया जाय। मालूम हो कि इसी समस्याओं को लेकर पिछले सप्ताह पूर्व विधायक घोरावल रमेश चंद्र दुबे एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्युत उपकेन्द्र पर जमकर विरोध -प्रदर्शन किया गया था बावजूद समस्याओं का कोई पुरसाहाल नहीं हो रहा है।इस पर चौकी प्रभारी और मीडिया वालों ने भी संबोधित विद्युत उपकेन्द्र के अधिकारियों को फोन मिलाते रहे किंतु किसी ने बात करना मुनासिब नहीं समझा। जिसके कारण उपभोक्ताओं में और नाराजगी बढ़ गई। एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने आक्रोशित उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के आश्वासन एवं समझाने पर आंशिक सड़क जाम समाप्त कर दिया गया। लेकिन आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का प्रतीकात्मक पुतला उपकेन्द्र पर फूंक कर विरोध जताया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के राज कुमार केसरी, ग्राम प्रधान पति इरशान खां, सुरेश सिंह पटेल, अमृत लाल गुप्ता, चंद्रभान सिंह पटेल,कल्पनाथ चौबे, राहुल पटेल, पंकज मिश्रा,आलोक पटवा, प्रमोद पटवा, विमलेश पटेल,सोनू सिंह पटेल, लवकुश सोनकर,श्री प्रकाश,शशि कांत, कमलेश केसरी के अलावा तमाम उपभोक्ता शामिल रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close