gtag('config', 'UA-178504858-1'); गुरमुरा -: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 100 लोग की हुई कोरोना जांच, 4 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारस्वास्थ्य

गुरमुरा -: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 100 लोग की हुई कोरोना जांच, 4 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

डाला- सोनभद्र

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि-सोनप्रभात

डाला । गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को हुई जाच के दौरान चार लोग निकले कोरोना पाजिटिव। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहाँ प्रशासन ने जगह जगह एरिया सील कर दिया हैं। वहीं अब प्रशासन ने अब हर क्षेत्र में कैम्प लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।


आज नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरमुरा में कोरोना संक्रमण जांच करने के लिए टीम 12 बजे पहुची और किट के द्वारा जहां 100 लोगों की जांच किया गया जिसमें चार लोग पॉजीटिव मिले।


इस सन्दर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक आर एन सिंह ने यह बताया कि आज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरमुरा में कोविड-19 का जांच शिविर लगाया गया था जिसमें 100 लोगों की जांच किया गया। जिसमें जांच क दौराने चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं और वे लोग रेनुकूट के एचडीएफसी बैंक के स्टॉप हैं ,जिन्हें सेल्फ आइसोलेशन हेतु फार्म भरवाकर होम कोरनटाइन का दिशा निर्देश देकर छोड़ दिया गया हैं।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close