मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा मंडल दुद्धी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी नगर स्थित प्राचीन महावीर मंदिर परिसर में आज रविवार को करीब 12 बजे भारतीय जनता पार्टी दुद्धी मंडल की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व विशिष्ट अतिथि जिला कार्य समिति सदस्य राजन चौधरी व जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बैठक में मेरी माटी मेरा देश के तहत होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू ने की व संचालन प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक जितेंद्र चंद्रवंशी ने किया। इस मौके पर सभासद धीरज जायसवाल, जिला सह संयोजक भोलू जायसवाल, मंडल मंत्री अंशुमन राय , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष राफे खान,सोशल मीडिया मंडल संयोजक पीयूष कसेरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।