मुख्य समाचार
शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारों का नुकसान।

चोपन / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
सलखन, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव बस कटवा में जनरल स्टोर व जूते चप्पल के दुकानदार बृजेश मौर्य की दुकान में सुबह 10:30 बजे बिजली सर्किट से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने बिकराल रूप ले लिया।

आनन फानन में इसकी सूचना चोपन थाना तथा फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तथा बिजली आपूर्ति रोकी गई तब तक दुकान में काफी आगजनी हो चुकी थी जिसका आकलन लाखों में है, मौके पर लेखपाल व अन्य टीम भी पहुंचकर मौका मुआयना की।
