सीआरपीएफ कमांडेंट ने हैंडवाश और मास्क बितरित किए।

खलियारी-सोनभद्र
- वीवीएस मौर्य- सोनप्रभात
मांची थाना क्षेत्र के मड़पा गांव में सीआरपीएफ के कमांडेंट अभिषेक चौधरी ने ग्रामीणों को हैंडवाश व मास्क का बितरण किए।बतादें कि सीआरपीएफ के तरफ से आदिवासी बनवासी सूदुर इलाकों में समय समय पर खाद्य सामग्री,सोलर लाइट, भोजन सामाग्री, रेडियो, मोबाइल,कम्बल,बच्चों के कलम,किताब-कापी, स्कूल बैग,ड्रेस सहित अनेक जरूरत की सामाग्री बितरित की जाती रही है।
इसी क्रम में सोमवार को कमांडेंट अभिषेक चौधरी द्वारा मड़पा गांव में 50 गरीब जरूरत मंद लोगों को हैंडवाश व मास्क का बितरण किया गया।साथ में अमृतलाल यादव प्रधान प्रतिनिधि ,इंस्पेक्टर मांची अरविंद यादव भी मौजूद रहे।
मड़पा कार्यक्रम के बाद इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने सुअरसोत चौकी से लेकर उजारी डीह बिहार बार्डर तक फ्लैग मार्च कर कोविड 19 कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर लोगों को बचाव के बारे में जागरूक किया।