मनरेगा में दिहाड़ी से एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल लाने वाले सोनभद्र के रामबाबू को आनंद महिंद्रा ने दिया ये ऑफर।

सोनभद्र – सोन प्रभात न्यूज डेस्क
एशियन गेम्स 2023 के पैदल चाल स्पर्धा में सोनभद्र के रामबाबू और मंजू रानी की जोड़ी ने देश के लिए कांस्य पदक जीता। इस जीत के बाद रामबाबू के जिले सोनभद्र से जुड़ी कई बातें सामने आई।

किस तरह मनरेगा में काम करके और भी छोटे छोटे काम करके उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया और निरंतर प्रयास करते रहे, जिसके बाद एशियन गेम्स में पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उनकी पारिवारिक स्थिति और अतीत की खबरे जब सामने आई तो देश के माने जाने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने रामबाबू को एक शानदार तोहफा ऑफर किया है।
ट्रैक्टर या पिक अप वाहन रामबाबू अपने इच्छानुसार ले सकते हैं – आनंद महिंद्रा
ट्विटर जिसका अब नाम एक्स है पर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिहाड़ी मजदूरी से एशियन गेम्स में परचम लहराने वाले रामबाबू को महिंद्रा के तरफ से एक ट्रैक्टर या एक पिक अप वाहन भेंट किया जायेगा। इसमें रामबाबू को जो इच्छा करे वे चयन कर सकते हैं। अभी तक कोई भी ऐसा ऑफर सोनभद्र के रामबाबू के लिए नहीं आया था। इससे पहले भी आनंद महिंद्रा ने कई बार मौके पर तोहफे भेंट किए हैं। यह करके आनंद महिंद्रा यूजर्स के दिल जीत लिए, कई यूजर्स ने इस पर खुशी खुशी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सोनभद्र के बहुअरा गांव के भैरवागांधी टोले में एक छोटे से खपरैल के मकान में रहने वाले रामबाबू पिछले साल अचानक से तब चर्चा में आए, जब उन्होंने गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों की पैदल चाल स्पर्धा में नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया था।और अभी हाल फिलहाल की बात करें तो एशियन गेम्स में 35 किलोमीटर की पैदल चाल स्पर्धा में सोनभद्र के रामबाबू और मंजू रानी की जोड़ी ने संयुक्त टीम के तौर पर कमाल कर दिया। दोनों की जोड़ी को कांस्य पदक मिला है, जो कि सोनभद्र के लिए बड़े गौरव का विषय है।