सामुदायिक भवन बैढन में मोदी केयर द्वारा गरबा एवम डांडिया नृत्य प्रतियोगिता संपन्न।

- मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने किया पुरस्कार वितरण।
विंध्य नगर/ सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
नव रात्रि आगमन के पूर्व संध्या पर प्रतिष्ठित कंज्यूमर उत्पादक मोदी केयर द्वारा सामुदायिक भवन बैधन में एक मेगा नृत्य प्रतियोगिता जिसमे गरबा, डांडिया,सोलो,ग्रुप डांस इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किया गया!! कार्यक्रम की आयोजिका आयुषी गुप्ता ने बताया यह कार्यक्रम मोदी केयर के सौजन्य से उत्पादन के प्रचार प्रसार एवम नगर के प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही मां दुर्गा की आराधना के लिए आयोजित की गई थी जिसमें बच्चो,महिलाओं एवम युवाओं ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

जूरी के निर्णय अनुसार एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रियांशी गुप्ता ने प्रथम, सांची सिंह ने द्वितीय तथा तनु गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!! ग्रुप डांस में प्रथम विजेता के रूप में आर्य संग श्रद्धा मैम रही एवम हरियाणवी ग्रुप से श्रेया केशरी, महक सिंह, स्नेहिल सिंह, शगुन सिंह, श्रष्टि सिंह, प्रेरणा शुक्ला, कशिश, प्रांजलि ने द्वितीय तथा शगुन मित्तल,पल्लवी सिंह, शगुन सिंह, श्रेया एवम महक सिंह तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया!! इस अवसर पर मोदी केयर के टीम से कुसुम सिंह (चुनार )तथा गोविंदा कुमार (ओबरा) उपस्थित रहे ,गरबा एवम डांडिया का संचालन डायनेमिक डांस क्लब के टीचर राकेश सिंह ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम सुमिरन गुप्ता ( भाजपा जिला अध्यक्ष,सिंगरौली) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में तृप्ति अग्रवाल,आशा यादव, सीमा जायसवाल, पूनम गुप्ता, अनीता गुप्ता मंचासीन रही! आभार व्यक्त कार्यक्रम की संयोजिका आयुषी गुप्ता ने किया!! डिनर के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
