मुख्य समाचार
“खुशियां बांटने से बढ़ती है।” – परोपकार सेवा समर्पण समिति

सोनभद्र / सोन प्रभात – यू. गुप्ता
रेनुकूट परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा दशहरे के शुभ अवसर पर एक नया इतिहास बनाते हुए ऐसे लोग जो दूर दराज के गांव में रहते हैं। जहां आज भी पहुंचने के लिए सड़क नहीं है उन लोगों की खुशियो बढाने और उनका मनोबल बढ़ाने हेतु गांव- गांव जाकर मिठाई बाँटकर और खिलाकर दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया।

इस अवसर पर राजकुमार यादव के साथ श्री संतोष कुमार सिंह, श्री अनिल कुमार यादव, श्री लाल जी पटेल, श्री परमहंस यादव एवं श्री अनूप कुमार चौबे जी द्वारा बराईडाड एवं रजनी टोला के गांव में सभी लोगों का मुंह मीठा कराया गया और मिठाइयां बांटी गई मिठाई प्रकार की सभी बच्ची और ग्रामवासी प्रसन्न हो गए।
