gtag('config', 'UA-178504858-1'); सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई नाट्य , शिव तांडव सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रेरक प्रस्तुति ने मन मोहा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई नाट्य , शिव तांडव सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रेरक प्रस्तुति ने मन मोहा।

  • खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य नें शासन की मंशा अनुरूप बच्चों को निपुण बनाने पर जोर दिया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत बीआरसी परिसर में शानदार वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र नवीन पाठक ने कहाँ की विभिन्न चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सरकार की नई शिक्षा नीति का अक्षशः पालन करते हुए सरकार के विभिन्न आयामों का अनुपालन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास का सराहनीय कार्य अध्यापकों द्वारा किया जा रहा | आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि व आगंतुक सभी को स्मृति चिन्ह एवं बैज अलंकरण कर सभी का अभिनंदन किया |

विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शानदार आयोजन के लिए आयोजक मंडल के सभी गुरुजनबृन्द को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए पर्यावरण पर बच्चों को जागरूक करने का सुझाव दिया | पर्यावरण के प्रति बच्चे अभी से जागरूक होंगे तो अवैध कटान से होने वाले प्राकृतिक आपदा से भविष्य में होने वाले गंभीर संकट से बचने के प्रति आगाह किया | बभनी खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर राम नें अध्यापकों के विषम परिस्थिति में कार्य करने एवं ” बच्चे देश की आंख है शिक्षा इनकी रौशनी ” प्रदेश में निपुण शिक्षा के लिए कटिबद्ध सरकार के प्रमुख आधार शिक्षक की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों के दर्द को शिक्षण कार्य के अलावा अन्य अतिरिक्त कार्य पर व्यंग ” अपने वेतन के वास्ते आपने क्या-क्या नहीं किया और कुछ लोग कहते हैं कि क्या किया ? ” बच्चे देश का भविष्य है इन्हीं के कंधों पर देश की बागडोर रहेगी | “अंतर्निहित प्रतिभा का प्रकटीकरण ही शिक्षा हैं | ” विशेष अनुशंसा पर हिन्दी फिल्मी प्रेरक गीत ” नजर वो जो दुश्मन पे भी मेहरबान हों, जुबां हों जो एक प्यार की दास्तां हों, किसी नें कहाँ हैं ऐ मेरे दोस्तों, बुरा मत सुनों,बुरा मत देखों,बुरा मत कहों ” गाकर सम्मोहित और वैचारिक आदर्श की प्रस्तुति की | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने कहा कि 100% सरकार के निपुण लक्ष्य के प्रति अध्यापक गणों को अग्रसर रहने एवं निजी व्यवस्था द्वारा शानदार कार्यक्रम आयोजन के लिए अध्यापक गणों सहित मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुक अतिथियों के प्रति प्रोत्साहन के लिए कृतज्ञता व्यक्ति की |

प्रथम पुरस्कार मारिया ग्रुप नें व द्वितीय पुरस्कार प्रिंस गुरुप जबकि तृतीय पुरस्कार सूरज ग्रुप नें अर्जित कर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्राप्त किया | अन्य प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया | इस मौके पर एसआरजी विद्यासागर, शैलेश मोहन, संजय मिश्रा विनोद कुमार, एआरपी संतोष सिंह, ऋषि नारायण यादव, अखिलेश कुमार मनोज जायसवाल, रेनू कनौजिया, विभा चौरसिया, प्रियंका सहित सैकड़ो अभिभावकगण मौके पर मौजूद रहे | शानदार संचालन जितेन्द्र कुमार चौबे द्वारा किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close