gtag('config', 'UA-178504858-1'); यूपी प्रा०शि०संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षको को स्मृति चिन्ह देकर उनके भविष्य की नई पारी के लिए दिया बधाई व शुभकामनाएं। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

यूपी प्रा०शि०संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षको को स्मृति चिन्ह देकर उनके भविष्य की नई पारी के लिए दिया बधाई व शुभकामनाएं।

संवाददाता:-यू .गुप्ता

म्योरपुर बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर में शैक्षिक उन्नयन और सेवानिवृत्त शिक्षकों का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर के संरक्षण में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माता सरस्वती की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण किया गया तथा उनकी पूजा अर्चना की गयी।

इस कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (योगेश पांडेय गुट) म्योरपुर द्वारा परम आदरणीय सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह किया गया। जिसमें सेवानिवृत शिक्षकों द्वारा अपने पूरे सर्विस काल की यादों को सबके सामने रखा गया ।प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर ने परम आदरणीय सेवानिवृत्त शिक्षको को स्मृति चिन्ह देकर उनके भविष्य की नई पारी के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया गया। सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों में श्रीमती स्नेही कुमारी, श्रीमती पर परविता देवी, श्री उमाशंकर, श्री विनोद कुमार तिवारी, श्री जयप्रकाश, श्रीमती गीता देवी, श्री कमला सिंह, श्रीमती सुशीला कुमारी शिक्षक और शिक्षिकाएं है।

खण्ड शिक्षाअधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार जी ने कहा कि “सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है। बच्चों के प्रति उनका लगाव समय पालन तथा अनुशासन के साथ-साथ शिक्षण व्यवस्था में इनके द्वारा किए गए सुधार को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे अनुभवी योग्य शिक्षक से शिक्षा जगत और समाज दोनों में एक बेहतर संदेश जाता है।”

इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री और जिला अध्यक्ष योगेश पांडेय जी ने अपने भेजे संदेश मे कहा कि “सही मायने में एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। विद्यालय में भले ही सेवाकाल पूरा हो जाए, मगर एक अध्यापक आजीवन अपने चारों ओर ज्ञान का प्रकाश फैलाया करते हैं।”

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि “विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उक्त बातें बिरला विद्या मन्दिर विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही।”

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शुक्लेश ने कहा कि ” इस प्रकार का आयोजन भारतीय संस्कृति की पहचान है तथा अपने बड़ों के प्रति एक सम्मान का माध्यम है ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेगे तथा जीवन की नई पारी के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी गई।”

इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जी ने कहा कि “विदाई सदैव दुखदायी होती है पर यह जीवन का एक हिस्सा है सभी को इस प्रक्रिया से गुजरना है।”

इस अवसर पर सभी विद्यालयो के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा किया।

इस कार्यक्रम में अनिल यादव, दिलीप, अमित वर्मा, शर्मिला गौरीशंकर, रमाकान्त, रघुनाथ, पारस सिंह, अजीत गुप्ता, बिन्दु देवी, रंगनाथ, विनोद कुमार बैस , गौरी शंकर गुप्ता, श्याम लता सिंह, राम प्रसाद ,आदर्श कुमार दीक्षित, विनोद कुमार दुबे, छोटेलाल साहू, पंकज बैस, राजेंद्र कुमार बैस आदि सैकडो शिक्षक बड़े ही जोश और उत्साह के साथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close