gtag('config', 'UA-178504858-1'); अनहोनी को दावत देते दुद्धी के जर्जर विद्युत पोल पर भी एक नजर डाल लीजिए। - सोन प्रभात लाइव
आम मुद्देमुख्य समाचार

अनहोनी को दावत देते दुद्धी के जर्जर विद्युत पोल पर भी एक नजर डाल लीजिए।

  • दुद्धी – जर्जर विद्युत पोल बन सकता है मौत का कारण ठीकेदार निरंकुश हो करा रहा कार्य।
  • 11000 हजार बोल्ट का करंट ,जर्जर पोल के सहारे।                                

दुद्धी / सोनभद्र / सोन प्रभात

                                                                                   दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत शहरी घनी आबादी में 11000 हजार बोल्ट का करंट जर्जर विद्युत पोल के सहारे उपभोक्ताओं के घरों में सप्लाई बिजली की की जा रही है । सरकार द्वारा जनधन की हानि के मद्देनजर विद्युत पोल का बाकायदा टेंडर कराकर कार्यदायी संस्था को आवश्यकता अनुसार नवीन विद्युत पोल लगाने एवं जनधन की हानि के मद्देनजर जीर्ण- शीर्ण जर्जर विद्युत पोल को बदलें जाने का निर्देश है परन्तु   निरंकुश कार्य दायी संस्था मनमाना कई माह से कच्छप गति से कार्य कर रहा । 

एक ओर जर्जर पोल में करंट का प्रवाह होने से गत दिनों गर्भवती गाय की मौत हुई थी जिस पर जनता द्वारा जमकर हंगामा किया गया था । नगर पंचायत दुद्धी के ग्यारह वार्डो में कई जर्जर विद्युत पोल मौत को दावत दे रहे हैं कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना ऐसे जर्जर पोल के गिरने से घटित हो सकती है । कई विद्युत पोल टूटकर लटके है, तो कई पुराने लोहे के पोल पानी के कारण जंक खाकर जमीदोज होने को मानो आतुर है।

कार्यदाई संस्था के ठीकेदार से वार्ड सभासद द्वारा प्रस्ताव भी वार्ड में जर्जर विद्युत पोल बदलें जाने व नवीन स्थलों पर आवश्यकता अनुसार आबादी में नवीन कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं के लिए विद्युत पोल लगाने आदि की कई बार मांग की जा चुकी है । जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का बड़ा खामियाजा जनधन की हानि  से कभी भी उठाना पड़ सकता है । नगर पंचायत दुद्धी स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने जिलाधिकारी सोनभद्र से संज्ञान लेंकर और ऐसे निरंकुश कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को जनभावना के मद्देनजर खतरनाक जर्जर विद्युत पोल को शीघ्र बदलें जाने व नवीन स्थलों पर आवश्यकता अनुसार पोल लगवाने का सख्त निर्देश दे क्योंकि जो कार्यदाई संस्था कार्य करा रहीं उसे ज्ञात हों की जनता के टैक्स का पैसा है तो जनता के प्रति जवाब देह भी होना पड़ेगा । जिससे घनी आबादी में होने वाले जन धन की हानि को रोका जा सके ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close